सितारगंज में लापता युवती को न्याय दिलाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी ने निकाला कैंडल मार्च

January 14, 2019 | samvaad365

सितारगंज में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री की अगुवाई में निकाला गया कैंडल मार्च। खटीमा में सन्दिग्ध अवस्था म मृत मिली लापता युवती के लिए लगाई गई न्याय की गुहार। खटीमा में पिछले नो दिनों से घर से लापता युवती की नाले में लाश मिली थी।

सितारगंज हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पूरन चौहान की अगुवाई में शहरवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर खटीमा की बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई। आपको बता दें कि खटीमा तहसील क्षेत्र की रहने वाली एक युवती तीन जनवरी की शाम से घर से लापता हो गयी थी। परिजनों के लाख ढूंढने के बाद भी जब युवती का  कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने झनकईया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। बीते दो दिन पहले मुंडेली गॉव में संतना रोड़ पर बहने वाले नाले में संदिग्ध अवस्था में लापता युवती की लाश बरामद की गई। पुलिस के अनुसार लाश पानी में पांच – छ: दिन पुरानी लग रही थी लेकिन सन्दिग्ध अवस्था में मिली युवती की लाश देखकर उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

लेकिन अभी तक इस मामले को पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से न लेने की वजह से प्रशासन के प्रति लोगों में नाराजगी फैल रही है  जिसके चलते सितारगंज वासियों ने रविवार शाम कैंडल मार्च निकाल कर जहां युवती को श्रद्धांजलि दी। वहीं संदेहपूर्ण इस घटना का जल्द खुलासा कर इस प्रकरण पर उचित कार्यवाही कर शासन प्रशासन से युवती को न्याय दिलाने की मांग भी की।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य रही मौजूद

यह खबर भी पढ़ें-  खटीमा में निर्माणाधीन छत गिरने के बाद हुए कड़े निर्देश जारी

सितारगंज/दीपक चंद्रा

30044

You may also like