‘जय जगन्नाथ’ के नाद से गुंजायमान हुई द्रोणनगरी

January 14, 2019 | samvaad365

परेड ग्राउंड से पारंपरिक रीति-रिवाजों और हर्ष उल्लास के साथ 19वीं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई इस यात्रा को मेयर सुनील उनियाल गामा ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए।

नगर संकीर्तन के साथ रथ यात्रा परेड ग्राउंड से एस्टले हॉल, गांधी पार्क, घंटाघर, पलटन बाजार, धामावाला, दर्शनी गेट, गांधी रोड, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड होते हुए रोडवेज वर्कशॉप के सामने स्थित राधाकृष्ण वेडिंग प्वाइंट तक पहुंची। यात्रा के शुरू होते ही शहर में यात्रा मार्ग पर रूट को डायवर्ट किया गया। रथ यात्रा में शामिल भक्तजन कृष्ण, बलभद्र, के प्रतिमा के सामने शीश झुकाकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आगे बढ़ रहे थे। रथ यात्रा को खींचने के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति विष्णु विहार के द्वारा आयोजित इस यात्रा का जगह-जगह पर भक्तों ने स्वागत किया। डांडिया नृत्य और 56 भोग के साथ ही भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

यह ख़बर भी पढ़े- पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उत्तराखंड की बेटी ने दिखाया कमाल,जीता स्वर्ण

यह ख़बर भी पढ़े- जानें मकर संक्रांति का शुभ समय और कौन सी राशि पर पड़ेगा क्या असर

देहरादून/संध्या सेमवाल

30050

You may also like