बुराई पर अच्छाई की जीत है होलिका दहन, देहरादून में होलिका दहन को लेकर तैयारियां पूरी

March 17, 2022 | samvaad365

होली से एक दिन पहले होलिका दहन होता है । होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत को दिखाता है । मान्यता है कि पौराणिक काल में भगवान विष्षु के भक्त प्रहलाद के पिता ने प्रहलाद को मृत्यु देने के लिए अपनी बहन होलिका के साथ जलती आग में प्रहलाद को बैठाया था जिसमें होलिका तो जल गई लेकिन प्रहलाद भगवान का नाम जपते हुए जीवित बच गया । तभी से हर साल सभी लोग होली से एक दिन पहले बुराई का दहन कर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं । देहरादून में भी होलिका दहन की तैयारियां पूरी कर ली गई है । सुबह से ही महिलाओं ने होलिका की पूजा अर्चना कर घर की सभी समस्याओं को दहन करने की प्रार्थना की. महिलाओं ने होलिका पूजन में रोली, धूप, फूल, गुड़, हल्दी, बताशे, गुलाल और नारियल व कई अन्य सामाग्री अर्पित की ।

 

होली के त्याहौर का महिलाओं व बच्चों लेकर खासा उत्साह देखा जाता है । साल भर में 1 बार आने वाले त्यौहार को लेकर घरों में कई सारे पकवान बनाए जाते हैं । महिलाओं व बच्चों ने बताया कि इस बार होली को लेकर वो काफी उत्साहित है । सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी प्रदेश में होली के त्यौहार की रौनक साफ तौर पर देखी जा सकती है । जहां होली से 1 दिन पहले होलिका दहन की सारी तैयारियां कर ली गई है तो वहीं होली मनाने के लिए लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं ।

संवाद365,डेस्क

 

73341

You may also like