बद्रीनाथ धाम में नमाज पढ़ने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश

July 22, 2021 | samvaad365

बद्रीनाथ धाम में नमाज पढ़ने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। जिसके लिए अब नमाज पढ़ने को लेकर स्थानीय लोगो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा कारवाही कि मांग की।
लोगों का कहना है कि बद्रीनाथ धाम आस्था का केंद्र है। और धाम मै मुस्लिम मजदूरों द्वारा नमाज पड़ा जाना ही हिन्दू धर्म की आस्था पर कुठाराधात है। स्थानीय लोगों ने इस मामले पर पुलिस प्रशासन पर भी इसका ठीकरा फोड़ी है। लोगो ने बद्रीनाथ थाना प्रभारी को तत्काल हटाए जाने की भी मांग की है।
तथा अगर दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा । वहीं इस मामले पर उपजिलाधिकारी जोशीमठ का कहना है कि मामले कि जांच की जाएगी जांच करने के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।हालांकि इस मामले पर 3 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

संवाद365,प्रदीप भंडारी

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर : देश के नामी मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर ग्रुप के दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा छापा

64043

You may also like