दिवाली में खरीदने हो पटाखे तो 1 से 5 नवंबर तक कर ले खरीददारी, फिर नहीं खुलेंगी पटाखों की दुकान

October 26, 2021 | samvaad365

दिवाली का त्योहार नजदीक है । ऐसे में देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने पुलिस0प्रशासनिक अधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक की । बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि देहरादून में दिवाली पर आतिशबाजी के लिए पटाखों की दुकानें एक से पांच नवंबर तक ही खुलेंगी। इन दुकानों के लिए 30 अक्तूबर तक लाइसेंस जारी किए जाएंगे। कारोबारियों की सहूलियत के लिए प्रशासन सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए लाइसेंस जारी करेगा । साथ ही उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि पटाखों की दुकानें तंग स्थानों पर न हों। विद्युत तारों के पास न हो और वहां किसी अन्य सामान का कारोबार न किया जाए। वहीं गली- कूचों में पटाखे की दुकानें खोलने पर सख्त पाबंदी है ऐसा करने पर दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।

संवाद365,डेस्क

 

 

 

 

 

68313

You may also like