ऋषिकेश के ढालवाला में ईगास की रौनक, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश राणा व पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत की पहल

November 15, 2021 | samvaad365

प्रदेश भर में 14 नवंबर को इगास पर्व की धूम देखने को मिली । इस दौरान ऋषिकेश में भी क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश राणा की पहल पर नरेंद्र नगर विधानसभा के ढालवाला में गढ़वाली वाद्य यंत्र ढोल- दमाऊ की थाप, जागर,पौराणिक गढ़वाली लोकगीत, पारंपरिक रूप से सामूहिक भोजन कर और भैलो खेल कर प्रसिद्ध लोक पर्व ईगास को धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का संचालन शांति ठाकुर, भैतण के जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह व लोकगायक विनोद सती ने किया । इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया गया । यहां न केवल सासंकृतिक कार्यक्रम की धूम रही बल्कि पारंपरिक रूप से पहाड़ी भोजन का भी लोगों ने जमकर लुफ्त उठाय़ा । वहीं कार्यक्रम के आयोजककर्त्ता योगोश राणा ने बताया कि आज उनके जन्मदिन के मौके पर इगास का खास पर्व पड़ा जिसे मनाने में उन्हें बेहद खुशी मिल रही है उन्होनें कहा कि ऐसे आयोजन करने से लोग अपनी संस्कृति से जुड़ते हैं ।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में इगास कार्यक्रम में शामिल हुए क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने भी इगास पर्व की लोगो को बधाई दी साथ ही आयोजक योगेश राणा का धन्यवाद किया व संस्कृति के संरक्षण के लिए ऐसे कार्यक्रम से समय समय पर होने की बात कही । वहीं कार्यक्रम में उत्तराखंडी लोकगीतों पर दर्शक जमकर झूमें । कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए लोकगायक गजेंद्र राणा, विनोद सती व निधि राणा पहुंचे जहां उन्होनें कई लोकगीतों की प्रस्तुति देकर समां बांधा । इस दौरान स्थानीय लोगो ने भी एक दूसरे को इगास की बधाई दी ।  ऋषिकेश में आयोजित इगास पर्व का ये कार्यक्रम काफी खास रहा। यहां लोगों ने हर्षोउल्लास के साथ इगास पर्व मनाकर आयोजककर्ता योगेश राणा व ओम गोपाल रावत का आभार जताया व हर साल इसी तरह से इगास मनाकर अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का भी संदेश दिया ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –नई दिल्ली : कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों में शुमार तारा चंद्र उप्रेती बने दिल्ली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष

 

69016

You may also like