इंटर कालेज डांगीधार में तिरंगे को गलत ढंग से रखने का मामला आया सामने, मुख्यशिक्षाधिकारी ने कही जांच की बात

September 16, 2022 | samvaad365

पौड़ी। इंटर कालेज डांगीधार में तिरंगे को गलत तरीके से रखने का मामला सामने आया है। मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यशिक्षाधिकारी ने जांच की बात कही है.

इंटर कालेज डांगीधार के पूर्व प्रबंधक उत्तम नेगी ने बताया कि वे किसी कार्य से स्कूल में गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि स्कूल में तिरंगे को गलत ढंग से रखते हुए तिरंगे का अपमान किया गया है।  उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार कडी कार्रवाई की मांग उठाई है। वही, मुख्यशिक्षाधिकारी डा.आनंद भारद्वाज ने बताया कि यदि स्कूल में तिरंगे की अवहेलना की गई है तो उसकी जांच की जाएगी और संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

ये भी पढ़ें :  उद्यान विभाग में अनियमितताओं की जांच पर दीपक करगेती ने उठाए सवाल

81279

You may also like