नशे की सप्लाई करता आईटीआई क्लर्क स्मैक के साथ गिरफ़्तार, पहाड़ के बच्चों को ग्राहक बनाने की फिराक में था

August 30, 2022 | samvaad365

मुखबिर की सूचना पर हर्बल गार्डन के पास चौकी भद्रकाली से समय करीब 8:00 बजे रात्रि एक व्यक्ति शुभम ममगाई थाना चंबा जिला टिहरी गढ़वाल को करीब 11.69 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद हुए स्मैक की कीमत करीब 1.5 लाख रूपए बताई जा रही है। अभियुक्त का नाम शुभम ममगाई पुत्र स्व. परमेश ममगाई है और अभियुक्त की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है। अभियुक्त शुभम रानिचोरी थाना चम्बा जिला टेहरी गढ़वाल का निवासी है। अभियुक्त के खिलाफ थाना मुनिकीरेती में अभियोग दर्ज किया गया है। अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में देहरादून से जेल जा चुका है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह आईटीआई क्लर्क है तथा वर्तमान में चंबा आईटीआई क्लर्क से श्रीनगर आईटीआई ऑफिस में अटैच हो रखा है। एवं 2 साल से निलंबित चल रहा है तथा बताया कि वह ये स्मैक़ सालार रायपुर भगवानपुर हरिद्वार से लाता था व चंबा टिहरी में आईटीआई कॉलेज के बच्चों को देता था। अभियुक्त पूर्व में भी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से भी एनडीपीएस में जेल जा चुका है। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

संवाद 365, बलवंत रावत

ये भी पढ़ें : Uttarakhand: रुद्रपुर में फैली जहरीली गैस, 28 लोगों की तबियत ख़राब, 9 की हालत नाजुक

80684

You may also like