योन शोषण के आरोप में जसपुर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार निलंबित

September 28, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्या कांड के बाद से पुलिस एक दम एक्शन में दिखाई दे रही है जो की पुलिस महिलाओं के मामले में किसी भी तरहां की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. जहाँ उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाल पर एक महिला के द्वारा लगाए यौन शोषण का आरोप लगने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश एसएसपी उधम सिंह नगर को दे दिए हैं.

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर काशीपुर की निवासी एक युवती ने उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार से मिल कर कर जसपुर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पर खुद का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है ,जिसके बाद इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है.जबकि इस पूरे मामले में लगभग 1:30 मिनट का एक वीडियो भी समाने आया है ,जिसमें प्रभारी निरीक्षक जसपुर अशोक कुमार और महिला साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं.

यौन शोषण के मामले में जसपुर कोतवाली के कोतवाल पर कार्यवाही की गयी हैं. डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर जसपुर कोतवाल अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

(संवाद 365, अमित बेलवाल)

ये भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन का परिवार शादी कर करता था ठगी, उत्तराखंड पुलिस ने किया खुलासा

81672

You may also like