जौनपुर: गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची सड़क, ग्रामीणों में दिखी खुशी की लहर

January 3, 2021 | samvaad365

जौनपुर विकासखंड के ग्राम मैड से भुयांसारी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया गया. रविवार को बस सेवा ग्राम मैड से भुयांसारी होते हुए ग्राम खेड़ा मल्ला पहुंची.

पीएमजेएसवाई के द्वारा निर्मित 8.50 किलोमीटर लंबी सड़क की कुल लागत 515.16 लाख रुपए है. इस पीएमजेएसवाई सड़क से मैड से भुयांसारी तक के आधा दर्जन गांव के करीब 5000 लोगों को फायदा मिलेगा. ग्राम खेड़ा पापरा और भुयांसारी में आजादी के 74 वर्ष बाद बस पहुंची. जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला.

वहीं इस मौके पर ग्राम खेड़ा मल्ला में पीएमजेएसवाई के अधिकारियों का ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. साथ ही मैड में भुयांसारी  तक की इस सड़क के बनने में पूर्व विधायक और जीएमबीएन अध्यक्ष महावीरन रांगड़ का विशेष योगदान रहा. क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जीएमबीएन अध्यक्ष महावीरन रांगड़ का भी आभार व्यक्त किया.

(संवाद365/मुकेश रावत)

यह भी पढ़ें-बागेश्वर में युवा कांग्रेस ने निकाली मशाल यात्रा, प्रदीप टम्टा बोले किसानों से अन्याय कर रही किसान

57216

You may also like