काशीपुर: मानव तस्करों के चंगुल से बची नबालिग, पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन को किया गिरफ्तार

July 7, 2021 | samvaad365

उधमसिंह नगर: काशीपुर में एक नाबालिक युवती की सूझ बूझ ने उसको मानव तस्करों के चंगुल से बचा लिया जिस पर तत्परता दिखाते हुए काशीपुर पुलिस ने मानव तस्करी में लिप्त दो महिलाओं समेत तीन को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है, वहीं मानव तस्करी में लिप्त पांच आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार हैं जिनके लिए जनपद पुलिस ने जाल बिछाया हुआ है.

आपको बता दें की बीते दिवस ग्राम किलावली थाना कुंडा की एक नाबालिक युवती ने 112 नंबर पर पुलिस को कॉल कर सूचना दी थी उसके परिजनों ने कुछ लोगों से हमसाज हो उसको राजस्थान के जिला रेवाड़ी निवासी टोनी पुत्र महेंद्र सिंह के हाथों बीते माह 14 जनवरी को बेच दिया था जिनके चंगुल से बचकर वह बिगत दिवस काशीपुर भाग आई. तो उसके मौसा और मौसी आरोपी के साथ जबरन उसको पुनः अपने साथ लेजाने के लिए दबाव बना रहे हैं.

उक्त सूचना पर काशीपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना कुंडा के ग्राम किलावाली में युवती के घर आरोपियों की धरपकड़ को दबिश डाली. जहां से आरोपी बच निकाल भागे लेकिन काशीपुर पुलिस ने काशीपुर में जाल बिछाते हुए नगर की बड़ी नहर के पास से मानव तस्करी में लिप्त पीड़िता की मौसी, मौसा समेत युवती की मां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता के तथाकथित पति समेत मानव तस्करी में लिप्त चार अन्य आरोपी भागने में सफल हो गए जिसके बाद वांछित इन पांचों आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया है.

मीडिया से वार्तालाप करते हुए सहायक अपर पुलिस अधीक्षक और काशीपुर क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रलाद कोंडे ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जल्द फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा.

(संवाद365, अजहर मलिक)

यह भी पढ़ें–  चमोली- थराली के तलवाड़ी से सेरा-विजयपुर मोटरमार्ग पर चल रही अनियमितताएं ग्रामीणों के लिए बनीं जी का जंजाल

63520

You may also like