12 अप्रैल से चालू हो जाएगा काठगोदाम कलसिया पुल, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लिया जायजा

March 28, 2022 | samvaad365

हल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने वाली काठगोदाम कलसिया पुल के निर्माण में तेजी लाने के लिए कुमाऊं कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सोमवार को पुल का निरीक्षण करते हुए कहा कि पुल निर्माण में तेजी के साथ साथ गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए । उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि 12 अप्रैल तक हर हालत में पुल को चालू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने के लिए एकमात्र काठगोदाम कलसिया पुल  है  जिसका निर्माण होना बहुत जरूरी था । उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगा क्योंकि बरसात के दौरान पुल पर कई बार खतरा मंडरा रहा था उन्होंने कहा कि करीब ढाई करोड़ की लागत से क्षतिग्रस्त हो चुके पुल बन जाने से हल्द्वानी से पहाड़ को जोड़ने वाली सड़क को काफी राहत मिलेगा।

संवाद365,डेस्क

73734

You may also like