खटीमा: यहां खेतों में झूल रही है 11 हजार बोल्ट की विद्युत लाइन

April 20, 2019 | samvaad365

उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा तहसील के नौसर गांव में किस तरह 11000 बोल्ट की विद्युत लाइन और विद्युत पोल झुके हुए हैं और इन विद्युत पोलों को विद्युत विभाग द्वारा लकड़ी के डंडे से रोका गया है। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

खटीमा में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सिर्फ नौसर गांव में ही नहीं है बल्कि तहसील क्षेत्र के कई गांव में एलटी और 11,000 वोल्ट की लाइने खेतों में झूल रही है। साथ ही विद्युत पोल भी तिरछे झुके हुए हैं। बिजली की लाइनों के झुके होने के कारण आमजन की जान का खतरा बना हुआ है। वहीं बिजली के तारों के लटकने के कारण आपस में टकराने से निकलने वाली चिंगारी से कई जगह खेतों में खड़ी फसल जल चुकी हैं।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद पांडे का कहना है कि क्षेत्र में उन्होंने एलटी की 200 किलोमीटर विद्युत लाइन को सही करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। वहीं 70 किलोमीटर विद्युत लाइन को सही करने का कार्य चल रहा है। साथ ही विद्युत विभाग के द्वारा खटीमा में 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन के दुर्घटना संभावित 23 स्थान चिन्हित किए जा चुके हैं जल्द ही विद्युत लाइनों को सही किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: 1 मई से फिर शुरू होगा 108 का संचालन

यह खबर भी पढ़ें-घायल धाविका गरिमा जोशी की मदद लिए आगे आएं समाजसेवी माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोले जी महाराज  

खटीमा-उधम सिंह नगर/दीपक चंद्रा

36958

You may also like