विधायक हरीश धामी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, धारचूला के साथ सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप

February 13, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़: धारचूला के विधायक हरीश धामी ने एक बार फिर से सरकार पर धारचूला के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

पिथौरागढ़ में मीडिया से बात करते हुए हरीश धामी ने कहा कि 2017 से धारचूला में कोई भी नया काम शुरू नहीं किया गया. लेकिन सरकार ने उनके द्वारा स्वीकृत किये गए कार्यो को ठंडे बस्ते में डालने का काम जरूर किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान क्षेत्र के लिए जो भी योजनाएं उन्होंने स्वीकृत की थी सरकार ने उनपर रोक लगा दी है.

उनहोंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो आम जनता की समस्या को लेकर सदन में हमेशा सरकार पर हमलावर होते रहते है यही कारण है कि सरकार उनके क्षेत्र के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है। हरीश धामी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में धारचूला की जनता इसका जबाब जरूर देगी

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-चमोली आपदा: बेजुबान कुत्ते कई दिनों से बैठे हैं अपनों के इंतजार में

58491

You may also like