पौड़ी: नवनियुक्त जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने संभाला कार्यभार, गिनाईं प्राथमिक्ताएं

February 13, 2021 | samvaad365

पौड़ी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने अपना कार्यभार गृहण कर लिया है. जिलाधिकारी ने कार्यभार गृहण करते ही पत्रकारों से वर्ता कर अपनी प्राथमिक्ताओं को गिनाई हैं.

उन्होंने बताया की आखिर किस तरह से जिले के बदलाव किये जायेंगे। जिलाधिकारी विजय जोगदण्डे ने पौड़ी जिले के ग्रामीण क्षेत्रो की दशा सुधारने के लिये हौडिलचर के क्षेत्र में अधिक फोकस करने को अपनी प्राथमिक्ताओं में शुमार किया है. जिसमें  किवी की पौध और सेब की बागवानी से ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि विकास कार्य गुणवत्ता परक हो इसके लिये वे विभागीय अधिकारियों को अभी से निर्देशित किया जा रहा है कि कार्य गुणवत्ता पर किसी तरह की कोताही बर्दाशत नहीं किया जायेगी. उन्होंने बताया कि तहसीलदारों की कमी के कारण राजस्व के विभाग के समक्ष जो दिक्कते पेश आ रही हैं उन्हे शासन के संज्ञान में लाया जायेगा जबकि खस्ताहाल तहसीलों और पटवारी चौकियों की हालत सुधर सके इसके लिये भी बजट की मांग सरकार की जायेगी.

जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन तक पहुंचे इसके प्रयास किये जायेंगे वहीं सरकार क जल जीवन मिशन और मनरेगा के हो रहे कार्यो में तेजी लायेंगे वहीं पर्यटन क्षेत्र में होमस्टे और जो पर्यटन विकास कार्य पूर्व जिलाधिकारी की प्राथमिकता में रहे उन्हे भी जल्द से जल्द बजट मिलते ही पूरा कर लिया जायेगा बताते चलें कि इससे पूर्व विजय जोगदण्डे पिथौरागढ के जिलाधिकारी थे जिन्हे अब शासन ने पौड़ी जिले की कमान जिलाधिकारी के तौर सौंपी गई है.

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-विधायक हरीश धामी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, धारचूला के साथ सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप

58496

You may also like