देहरादून में LPG-CNG से जल्द संचालित होंगे ऑटो-विक्रम… पुराने परमिट का क्या होगा वो भी जानिए…

June 14, 2019 | samvaad365

देहरादून: दून शहर को स्मार्ट सिटी के तहत आगे बढ़ाने और शहर का प्रदूषण कम करने को लेकर सरकार ने यहां एलपीजी और सीएनजी ऑटो-विक्रम संचालित करने को मंजूरी दे दी है. परिवहन विभाग ने करीब सवा साल पहले यह प्रस्ताव शासन को भेजा था. इस पर मंजूरी मिलते ही अब विभाग ने शहर में सीएनजी-एलपीजी ऑटो-विक्रम चलाने की तैयारी का ली है. इसी माह से इनके परमिट भी खोले जा रहे हैं. हालांकि अभी दून में सीएनजी पंप नहीं हैं. लेकिन सरकार प्रयास कर रही है कि इस साल तक यहां सीएनजी पंप की उपलब्धता हो जाए. तब तक शहर में एलपीजी के ऑटो-विक्रम चलेंगे. इसके साथ ही डीजल-पेट्रोल ऑटो और विक्रम का परमिट नवीनीकरण नहीं किया जाएगा ताकि धीरे-धीरे ये खुद बाहर हो जाएं.

डेढ़ साल पहले लिया था फैसला
फरवरी 2018 में हुई संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में ये फैसला लिया गया था कि दून शहर से डीजल-पेट्रोल ऑटो व विक्रमों को बाहर किया जाएगा. प्राधिकरण ने इलेक्ट्रिक बैटरी चालित आटो को चलाने को मंजूरी दी थी. हालांकि इसमें तकनीकी अड़चन वाहनों के पिकअप को लेकर रही.  दरअसलए दून शहर में सड़कें कहीं ढलान पर हैं तो कहीं चढ़ाई पर. ऐसे में संशोधित फैसले के तहत यहां सीएनजी और एलपीजी ऑटो-विक्रम चलाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया. तय हुआ कि डीजल और पेट्रोल ऑटो-विक्रम को धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक ऑटो अथवा सीएनजी-एलपीजी ऑटो-विक्रमों में तब्दील कर दिया जाएगा. नए परमिट सिर्फ इन्हीं वाहनों को मिलेंगे.

यह खबर भी पढ़ें-विवादों के चैंपियन ने पत्रकार को दिखाई पिस्तौल… जान से मारने की धमकी भी दी

क्या कहते हैं आरटीओ
आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब शहर में एलपीजी-सीएनजी ऑटो और विक्रम के परमिट इसी माह से जारी करने की कोशिश की जा रही है. जैसे-जैसे पुराने ऑटो और विक्रम की परमिट की वैधता समाप्त होती रहेगी. उन्हें नवीनीकरण नहीं दिया जाएगा. परमिट नवीनीकरण उसी शर्त में होगाए जब ऑटो-विक्रम सीएनजी-एलपीजी संचालित होंगे.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें-दून अस्पताल में सुविधाओं का टोटा

38414

You may also like