दून अस्पताल में सुविधाओं का टोटा

June 14, 2019 | samvaad365

देहरादून: राजधानी देहरादून के दून मेडिकल काॅलेज अस्पताल में व्यवस्थाओं की कमी के चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेशभर के दूरदराज के क्षेत्रों से भी लोग अपना इलाज कराने के लिए दून अस्पताल पहुंचते हैं। लेकिन व्यवस्थाओं की बदहाली के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आलम ये है कि दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर में तीन ऑटोक्लेव मशीन है और वर्तमान में तीनों मशीनें खराब पड़ी हैं। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बदहाली के चलते इमरजेंसी में जैसे-तैसे काम चल रहा है। बात अगर ओटी वार्ड की करें तो एक दिन में न्यूरो, ईएनटी, आर्थो और सर्जिकल वार्ड को मिलाकर एक दिन में लगभग 20 ऑपरेशन होते हैं, लेकिन ओटी में सफाई के लिए यूज़ की जाने वाली ऑटोक्लेव मशीन भी खराब हो चुकी हैं। सू़त्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में लगाई गई ये ऑटोक्लेव मशीने लगभग 14 ,15 साल पुरानी है। जिसके चलते मशीने आए दिन खराब होती रहती है लेकिन इतनी खमियों के बाद भी अस्पताल प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंग रही है।

यह खबर भी पढ़ें-अमिताभ ने चुकाया 2100 किसानों का कर्ज… अब शहीदों के लिए करेंगे ये काम

यह खबर भी पढ़ें-विवादों के चैंपियन ने पत्रकार को दिखाई पिस्तौल… जान से मारने की धमकी भी दी

संवाद365/पूजा कोठियाल

38411

You may also like