तिरंगे में लिपटकर प्रकाश पंत अमेरिका से रवाना

June 7, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के असमय निधन के बाद से ही प्रदेश भर में शोक की लहर है. हर कोई पंत के जाने से स्तब्ध है. प्रकाश पंत का निधन अमेरिका में हुआ. पंत के साथ उनके अंतिम समय में उनकी पत्नी, बेटी भाई भी उनके साथ रहे. प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर अमेरिका से रवाना हो गया है. अमेरिका के एयरपोर्ट से एक तस्वीर सामने आई है. तिरंगे में लिपटा प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर साफ तौर पर देखा जा सकता है साथ ही पंत के भाई पार्थिव शरीर को निहार रहे हैं. तस्वीर बताती है कि भूपेश पंत इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि प्रकाश पंत इस दुनिया से चले गए.

जौलीग्रांट पहुंचेगा पार्थिव शरीर

आपको ये भी बता दें कि शुक्रवार को पंत का पार्थिव शरीर अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुआ है. सीएम त्रिवेंद्र के आग्रह पर विशेष विमान से पार्थिव शरीर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेगा.

माता पिता को नहीं पता

प्रकाश पंत के निधन के बाद दूसरे दिन यानी कि गुरूवार को भी पिता मोहन चंद्र पंत और मां को नहीं बताया गया. माता पिता को पता न चल सके  इसके लिए आवास के लैंडलाइन फोन को काट दिया गया है.  बृहस्पतिवार को टीवी केबल भी हटा दिया गया और घर में अखबार भी नहीं पहुंचने दिया गया. प्रकाश पंत के बड़े भाई कैलाश पंत पिता से मिले पर वे भी उन्हें प्रकाश पंत के निधन की जानकारी देने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.

संवाद 365/ काजल

यह खबर भी पढ़ें –सरकार के संकटमोचक प्रकाश पंत… फार्मसिस्ट से वित्त एक्सपर्ट बन गए थे….

38184

You may also like