बूढाकेदार में मनाई गई मंगशीर दिवाली

November 28, 2019 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले के सीमांत बूढाकेदार में मंगसीर दीवाली मनाई गई. कार्तिक दीवाली के एक माह बाद भव्य मंगसीर दीवाली मनाई जाती है. मान्यता के अनुसार पहले भैलो खेला जाता है. कहा जाता है कि गोर्खालियों ने दीवाली के समय राजशाही पर आक्रमण किया था जिस कारण टिहरी जिले के कई हिस्से में दीवाली नही खेली गई. जिसके उपरांत नेपाली समाज पर विजय पाने के बाद दीवाली के एक माह बाद टिहरी जिले में मंगसीर दीवाली जाती है. तब से अभी तक जिले में अनेक हिस्सो में मंगसीर दीवाली मनाई जाती है.

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़ उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत की जीत

यह खबर भी पढ़ें-हुलानाखाल अस्पताल के उच्चीकरण की मांग

संवाद365/बलवंत रावत

43878

You may also like