चारधाम यात्रा में आ रही कई मुश्किलें, आरटीओ में स्टाफ की कमी

April 24, 2019 | samvaad365

मई के पहले हफ्ते से ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। वहीं प्रदेश में प्रशासन चारधाम यात्रा के सफल आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है। एक तरफ चारधाम यात्रा में क्षतिग्रस्त रास्ते रोड़ा बने हैं तो वहीं राजधानी में कर्मचारियों की कमी का आरटीओ रोना रो रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान चैकिंग अभियान चलाने के लिए आरटीओ की ओर से यात्रा मार्ग के अलग-अलग पड़ाव में चैक पोस्ट बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार कर्मचारियों की कमी होने के कारण काफी समस्या आ सकती हैं।

आरटीओ ऑफिस में कर्मचारियों की कमी के बारे में बताते हुए आरटीओ अधिकारी बताते है कि चारधाम यात्रा के दौरान सभी चैक पोस्टों में एक शिफ्ट के दौरान एक एनफोर्समेंट अधिकारी, एक क्लेरिकल स्टाफ और चार सिपाहियों की जरूरत पड़ती है, लेकिन विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण एक कर्मचारी को 15 घंटे की सेवा देनी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग को लेकर विभाग द्वारा प्रशासन को पत्र भेजा गया है। जिसमें कुमाऊँ क्षेत्र में चारधाम यात्रा के दौरान कर्मचारी देने की मांग की गई है। हालांकि यात्रा को शुरू होने में अब कुछ दिन ही बाकी हैं। पहले ही बर्फबारी के चलते श्रद्धालुओं को समस्याएं आ सकती है। वहीं हेली सेवा का मामला भी अभी हाईकोर्ट में चल रहा है और अब आरटीओ में स्टाफ की कमी के कारण मुश्किल बढ़ती जा रही है। अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि कैसे आरटीओ कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाते है और प्रतिदिन 15 घंटे की सेवा कर पाते है।

यह खबर भी पढ़ें-रोहित शेखर की पत्नी का कबूलनामा, खुद की पति की हत्या

यह खबर भी पढ़ें-न्यूजीलैंड में गूंजी उत्तराखंडी स्वर लहरियां, गढ़रत्न, किशन और खुशी के गीतों पर जमकर थिरके लोग

देहरादून/कुलदीप

37077

You may also like