उत्तराखंड का लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, पार्थिव शरीर घर पहुँचते ही क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर

September 7, 2022 | samvaad365

विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम कुड़ीगांव का मूल निवासी भारतीय सेना में भटिंडा में ड्यूटी पर तैनात 20 गढ़वाल राइफल का 26 वर्षीय नायक कोमल खुगशाल के अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत होने की खबर से गांव सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया । सोमवार देर शाम नायक कोमल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कुड़ी पहुंचा .पार्थिव शरीर घर में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. माता कल्पेश्वरी देवी, पिता रामप्रकाश व 23 वर्षीय पत्नी शिवानी का रो रो कर बुरा हाल है । वही डेढ़ वर्षीय पुत्र कनिष्क अपने पिता का साया उठने से अनजान है।

मंगलवार को नायक कोमल का सैन्य सम्मान के साथ दंगलेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया । मंगलवार को नायक कोमल का पार्थिव शरीर सतपुली पहुंचते ही नायक कोमल के दोस्त व स्थानीय लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा कोमल तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से नगर को गुंजायमान कर दिया । सैकड़ों की संख्या में लोग दंगलेश्वर घाट पर कोमल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे । दंगलेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ नायक कोमल का अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान शहीद नायक कोमल के पिता रामप्रकाश खुगशाल द्वारा मुखाग्नि दी गयी ।

लेफ्टनेंट कर्नल ललेश कुमार सिंह ने बताया कि नायक कोमल भटिण्डा में ड्यूटी पर तैनात था । ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब होने पर कोमल को 30 अगस्त को जरनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । जहाँ हालत में सुधार न आने पर 1 सितंबर को कमांड हॉस्पिटल चंडी मंदिर भेजा गया जहां 4 सितंबर सुबह लगभग चार बजे कोमल ने अन्तिम सांस ली ।

सैन्य सम्मान व अंतिम विदाई के दौरान लेफ्टनेंट कर्नल ललेश कुमार सिंह हॉनरी लेफ्टनेंट योगेंद्र सिंह, नायब सूबेदार जयदीप भट्ट, 20 गढ़वाल व जीआरआरसी लैंसडाउन के जवान सहित के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे ।

संवाद 365, भगवान सिंह

ये भी पढ़ें : पौड़ी के सतपुली में तहसील दिवस का आयोजन, 45 शिकायतों में 26 का हुआ निस्तारण

 

81000

You may also like