पौड़ी के सतपुली में तहसील दिवस का आयोजन, 45 शिकायतों में 26 का हुआ निस्तारण

September 7, 2022 | samvaad365

जनपद पौड़ी जिले के सतपुली में जिलाधिकारी पौड़ी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में सतपुली तहसील परिसर में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया | इस तहसील दिवस पर 45 लोगों ने अपने-अपने समस्याओं को उठाया | जिसमें से 26 का निस्तारण किया गया l जिसमें सड़क, बिजली, पानी के मुद्दे छाए रहे | साथ ही राशन कार्ड, ग्राम सभाओं के भी कई मुद्दे उठाये गए | सबसे ज्यादा पीडब्ल्यूडी विभाग की समस्याएं सामने आई तहसील दिवस के दौरान सभी विभागों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि सभी विभाग ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करें । साथ ही उन्होंने कहा कि लोक निर्माण, जल संस्थान, विद्युत विभाग अपने सहायक अभियंताओं को निरीक्षण के लिए संबंधित जगहों पर जरूर भेजें जिससे कि विकास कार्यों की वास्तविक जानकारी प्राप्त हो सके और गुणवत्ता पर भी ध्यान रखा जा सके । जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा समय से कार्य करवाएं, नहीं तो कार्यवाही की जायेगी | इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष खुगशाल स्वतंत्र ने सतपुली चिकित्सालय दूर होने को लेकर मातृत्व शिशु टीके आंगनबाड़ी केंद्र सतपुली में लागाये जाने की मांग रही|

संवाद 365, भगवान सिंह

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने उत्तराखण्ड निवेशक सम्मान समारोह में की शिरकत, निवेशकों को किया सम्मानित

80997

You may also like