सितारगंज में बाढ़, भूकंप और आग जैसी आपदाओं के राहत कार्यों की तैयारियों के लिए हुई बैठक

February 1, 2019 | samvaad365

बाढ़, भूकम्प व आग के कारण होने वाली सम्भावित आपदाओं के समय त्वरित राहत कार्यो को शुरू करने के लिये प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिये हुई उच्चस्तरीय मीटिंग। आपदा होने पर राहत कार्यो में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका की गयी तय।

प्रदेश में आपदाओं की सम्भावनाओ व उनसे निपटने के लिए शासन ने प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। सितारगंज में एसडीएम ने देहरादून से आये अधिकारियों व स्थानीय विभागों के अधिकारियों के साथ बाढ़, भूकम्प व आगजनी संभावित आपदाओं से निपटने के लिए चर्चा की गई। साथ ही इस विषय को लेकर विस्तार से चर्चा हुई कि इन आपदाओं की स्थितियो से कैसे निपटा जाए जिससे कम से कम क्षति हो। वही एसडीएम ने बताया कि सम्भावित आपदाओं को लेकर आज विभिन्न विभागों के साथ मीटिंग कर आपदाओं से निपटने के लिए योजना बनाई गई है।

एसडीएम सितारगंज ने मीडिया को बताया कि अगले चरण में प्रशासन बाढ़, भूकम्प व आग से होने वाली सम्भावित आपदाओं को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिनके लिए सितारगंज में स्थान चिन्हित कर लिए गए। आपदा की स्थिति आने पर प्रशासन की पूरी कोशिश रहेगी कि किस तरह कम से कम क्षति के साथ आपदा से निपटा जा सके।

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल लोकसभा सीट के लिए क्षेत्रवाद के नाम पर की टिकट की मांग

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में उत्तर भारत का एक मात्र सिद्धपीठ भगवान कार्तिक स्वामी धाम बिजली से है वंचित

उधम सिंह नगर/दीपक चंद्रा

31490

You may also like