हरिद्वार में हलवाई समाज की बैठक, रात 12 बजे के बाद नहीं मिलेगा खाना

January 11, 2019 | samvaad365

हरिद्वार में होने वाली शादियों में अब आपको देर से पहुँचने पर खाना नहीं मिलेगा। हलवाई समाज की हरिद्वार के एक वेंकट हॉल में हुई मीटिंग में हलवाई समाज के पदाधिकारीयो ने यह निर्णय लिया है कि वे रात को 12 बजे के बाद कैटरिंग यानि हलवाई की सेवाएं नहीं देंगे।

और साथ ही उन्होंने देश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान और गंगा स्वच्छता मुहिम को बढ़ावा देने के लिए सभी शादियों में उपयोग में लाये जाने वाली प्लास्टिक की सामग्री के बहिष्कार का भी फैसला लिया है साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से हलवाई समाज को उद्योग का दर्जा देने की मांग भी की।

हरिद्वार में पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति के सम्मलेन में स्थानीय और कई राज्यों से आये हलवाइयों ने शिरकत की। मेयर अनिता शर्मा ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद रहे। कई राज्यो से आये हलवाइयों ने फैसला लिया कि वे शादियों-पार्टियों में अब रात्रि में बारह बजे के बाद अपनी सेवायें नहीं देंगे साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक से बनी सामग्री को त्यागकर मिट्टी से बने बर्तनों के लिए जनजागरण अभियान चलाएंगे। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हलवाई समाज को उद्योग का दर्जा देने की मांग भी की।

यह खबर भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ली बैठक

यह खबर भी पढ़ें- अब तक नहीं बना नीति बॉर्डर को जोड़ने वाला मोटर मार्ग, 1992 में मिली थी मार्ग को स्वीकृति

हरिद्वार/नरेश तोमर   

29874

You may also like