मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर में होने वाले तीन दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

January 3, 2023 | samvaad365

नरेंद्रनगर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 2 से 4 जनवरी तक चलने वाले 3 दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर राज्य स्तरीय महिला ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती के चित्र का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित व गुब्बारों को हवा में उड़ाने तथा प्रतिभागी टीमों को शपथ दिलाने के साथ किया.

बताते चलें कि टिहरी कप के नाम से पहली बार आयोजित होने वाली इस राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय उत्तराखंड ,जिला प्रशासन व फुटबॉल संघ टिहरी के साथ ही फुटबॉल संघ उत्तराखंड, नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के समन्वय से जिला खेल कार्यालय टिहरी के द्वारा इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर के क्रीडा मैदान में आयोजित किया जा रहा है, प्रतियोगिता में 13 जिलों से महिला फुटबॉल की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया, इस मौके पर मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने खिलाड़ियों से परिचय किया.

पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार की मांग पर अपने उद्बोधन में श्री उनियाल ने कहा कि वे पलास्डा में मिनी स्टेडियम का निर्माण करवायेंगे व तथा यहां केंद्रीय विद्यालय खुलते ही खेल मैदान में भी सुधार किया जाएगा, उन्होंने कहा विजेता टीम को 31 हजार उपविजेता को 21 हजार तथा खेल के गोल्डन खिलाड़ी तथा चार बेहतरीन खिलाड़ियों को 5 -5 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा,
उन्होंने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि खेलों से जहां जीत ,प्रतिस्पर्धा, हिम्मत से आगे बढ़ने का हौसला बुलंद होता है वहीं आज खेल कैरियर बनाने का भी एक प्रमुख साधन है.

उन्होंने कहा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का कराने का मकसद महिलाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें खेलों में आगे बढ़ाना है, इस मौके पर उन्होंने अनेक ऐसी महिलाओं का जिक्र भी किया जो खेलों के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश -प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं.

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, टिहरी के प्रभारी जिलाधिकारी मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्म,जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, मुनी की रेती नगर पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नरेंद्र नगर विकास खंड के प्रमुख राजेंद्र भंडारी, जिला पंचायत राज अधिकारी मुस्तफा खान, पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र चमोली, थाना प्रभारी प्रदीप पंत,जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार, ऋतु जैन आदि उपस्थित थे.

(संवाद 365, राजेंद्र गुसाईं)

यह भी पढ़ें :   INDIAN IDOL विजेता पवनदीप राजन ने अपने पैतृक गांव सल्ला जमाई महफ़िल ग्रामीणों ने जमकर उठाया लुफ्त

84545

You may also like