मसूरी- स्थापना दिवस पर सासंद नरेश बंसल ने राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

November 9, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड राज्य गठन के 22 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा मसूरी मंडल द्वारा एक होटल के सभागार में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया.

इस दौरान आंदोलन के दिनों को याद कर जय बद्री जय केदार उत्तराखंड की हो सरकार के नारे भी लगाए गए और राज्य आंदोलनकारियों ने अपने संस्मरण भी सुनाए उन्हें याद कर भाव विभोर हो उठे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन किसी भी व्यक्ति विशेष के नेतृत्व में नहीं लड़ा गया बल्कि पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी लोगों का इसमें योगदान रहा. साथ ही आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को याद कर राज्य आंदोलनकारियों के ज़ख्म आज भी ताजा हो गये.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शहीद स्थल झूला घर पहुंचकर उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए उसके पश्चात एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि पृथक राज्य उत्तराखंड उन शहीदों की बदौलत मिला है साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए लगातार प्रयास करते हैं उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर अग्रसर है.

(संवाद 365, राजवीर रोछेला)

यह भी पढ़ें :   स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, राज्यपाल ने भी की शिरकत

82945

You may also like