मसूरी: हंस फाउंडेशन बनाएगा शिफन कोर्ट प्रभावितों के लिए आवास, माता मंगला से मिले विधायक गणेश जोशी

January 13, 2021 | samvaad365

एक बार फिर समाज कल्याण से जुड़े काम औऱ जरूरत मंदों की मदद के लिए हंस फाउंडेशन आगे आया है. मसूरी शिफन बोर्ड प्रभावितों के लिए हंस फाउंडेशन मकान बनाएगा.

मसूरी से बीजेपी विधायक ने हंस फाउंडेशन की संस्थापक  माताश्री मंगला से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मौके पर दोनों के बीच मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध में वार्ता हुई.

माता मंगला ने मसूरी में 80 आवास निर्माण और एम्बुलेंस दिये जाने की बात कही है.

गणेश जोशी के अनुरोध पर माता मंगला ने शिफन कोर्ट से स्थानांतरित किए गए 80 परिवारों के लिए आवास बनाने का फैसला किया. विधायक गणेश जोशी ने कहा की संबंधित विभाग को आवास के लिए भूमि सर्वेक्षण और आवास मानचित्र बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. वहीं जल्द ही हंस फाउंडेशन मसूरी के लिए एक एंबुलेंस भी देगा. जिसके लिए भी गणेश जोशी के अनुरोध पर माता मंगला ने हामी भर दी है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-देशभर में मनाया जा रहा लोहड़ी का त्योहार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

57499

You may also like