उत्तराखंड में कोई भी जिला रेड जोन में नहीं… जानिए अपने जिले का हाल

May 18, 2020 | samvaad365

लॉकडाउन 4 में जिलों के जोन में बंटवारे का अधिकार केंद्र ने राज्य सरकारों को दिया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि प्रदेश में रेड जोन में कोई जिला नहीं है, उन्होंने बताया कि जिले ग्रीन और ऑरेंज में ही हैं, खास बात यह है कि हरिद्वार जिले को भी अब ग्रीन जोन में शामिल कर दिया गया है। अब यहां पर कोई केस नहीं है।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि एक्टिव केस, क्षेत्र, जनसंख्या, 7 दिन में डबलिंग रेट और मृत्यु दर के साथ ही टेस्टिंग के आधार पर जोन का बंटवारा किया गया है।

ऑरेंज जोन

अल्मोड़ादेहरादूननैनीतालपौड़ीउधमसिंहनगरउत्तरकाशी

ग्रीन जोन

टिहरीहरिद्वारबागेश्वरपिथौरागढ़चमोलीरूद्रप्रयागचंपावत

 

 

यह भी पढ़ें-हरिद्वार से 33 प्रवासियों को हिमाचल भेजा गया

49866

You may also like