अब आप के राष्ट्रीय नेतृत्व की उत्तराखंड पर नजर, 11 और 12 दिसंबर को कुमांउ दौरे पर रहेंगे दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

December 9, 2020 | samvaad365

हल्द्वानी: प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद अब अन्य राजनीतिक दल भी कमान कस चुके हैं और अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के जरिए प्रदेश में चुनावी तैयारियों में तेजी ला रहे हैं.

प्रदेश में पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी पहले से ही चुनावों को लेकर सक्रीय दिख रही है और अब दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 2 दिवसीय दौरे पर कुंमाउ आएंगे हालांकी इसे उनका निजी दौरा बताया जा रहा है लेकिन दौरा सिर्फ निजी नहीं है वो भी तब जब प्रदेश में चुनावों की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जोर शोर से लगे हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 11 और 12 दिसंबर को कुमाऊं के अपने निजी दौरे पर आ रहे हैं. उनहोंने कहा की मनीष सिसोदिया के कुमाऊं दौरे से बीजेपी-कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों की सांसे तेज हो गई हैं और बीजेपी-कांग्रेस ने भी अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव मोड पर रहने के निर्देश दे दिए हैं.

अपने दौरे के दौरान  मनीष सिसोदिया पायलट बाबा के आश्रम और प्रसिद्द कैची धाम के दर्शन भी करेंगे. हालांकि इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे और साथ ही पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी भी ले सकते हैं.

(संवाद 365/अंकित शाह)

यह भी पढ़ें-चंबा- ऑल वेदर के कार्य में बीआरओ और कार्यदाई संस्था की बड़ी लापरवाही, कई फीट ऊंचे रास्ते से गिरकर युवक की मौत

56478

You may also like