अब घरों से निकला कूड़ा भी आएगा काम,बनाई जाएंगी टाइल्स,पढ़े पूरी खबर

January 31, 2019 | samvaad365

अब इधर-उधर बिखरे कूड़े से निजात मिल पाएगी क्योंकि घरों से निकलने वाला कूड़े का भी इस्तेमाल हो सकेगा। जी हां कूड़े से गोबर गैस, कंपोस्ट खाद और प्लास्टिक की टाइल्स बनेंगी। इससे महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और गांव भी स्वच्छ और सुंदर होंगे।

स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के तहत जिले में 309 ग्राम पंचायतों में से 143 गांवों का स्वजल परियोजना के तहत चयन किया गया है। इनमें कूड़ा पृथकीकरण केंद्र (सेग्रीकेशन सेंटर) स्थापित किए जा रहे हैं। किच्छा के लालपुर में मॉडल के तौर पर पांच लाख रुपये की लागत से टाइल्स मेकिंग मशीन लगेगी। इसके लिए ग्रामीण विकास संस्थान (यूआईआरडी) के तहत सेग्रीकेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है।

इन गांवों की डीपीआर तैयार होने के साथ ही 40 गांवों के लिए धन आवंटित हो गया है। इन गांवों में स्थापित होने वाले कूड़ा पृथकीकरण केंद्रों पर कूड़े से निकलने वाले तरल व ठोस अपशिष्टों को छांटा जाएगा। कूड़े में से जो प्लास्टिक निकलेगा, उससे प्लास्टिक टाइल्स का निर्माण होगा। उक्त 143 गांवों में प्लास्टिक टाइल्स मेकिंग मशीनें लगाई जाएंगी। प्लांट से गांव की महिलाओं को जोड़ा जाएगा। ग्राम प्रधान विकास कार्यों के लिए महिलाओं की बनाई टाइल्स खरीदेंगे।

प्लास्टिक टाइल्स मेकिंग मशीन की क्षमता करीब दो घंटे में 100 किग्रा प्लास्टिक से टाइल्स बनाने की होगी। टाइल्स निर्माण की लागत आंकने के बाद उसका रेट तय होंगे। ये टाइल्स बाजार में बेचने की बजाए ग्राम पंचायतों को ही बेची जाएंगी।

स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के अंतर्गत 143 गांवों की डीपीआर तैयार की गई है जो शासन से अनुमोदित हो गई है। 40 गांवों में काम के लिए बजट भी जारी हो गया है। कूड़े से उत्पाद बनाने का काम गांवों में ही किया जाएगा। मॉडल के तौर पर लालपुर में टाइल्स मेकिंग मशीन लगेगी।
– हिमांशु जोशी, परियोजना निदेशक, स्वजल।

यह खबर भी पढ़े- उत्तरकाशी में एक बार फिर थरथराई धरती,आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय,इतनी नापी गई भूकंप की तीव्रता

यह खबर भी पढ़े- केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति जैसा दिखाई देगा न्यू ऋषिकेश रेलवे लाइन,पढ़े पूरी खबर

देहरादून/संध्या सेमवाल

31360

You may also like