शिक्षक दिवस के अवसर पर भिलंगना में किया गया शिक्षक संघ शाखा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

September 5, 2021 | samvaad365

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर में तमाम जगहों पर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित हुए ।इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा भिलंगना द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर भिलंगना विकास खंड के तमाम शिक्षक एवं प्रबुद्धजन लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-शिक्षक दिवस विशेष : शिक्षक की शिक्षा मानवता का पाठ पढ़ाए, शिक्षक सभी में राष्ट्र प्रेम का भाव जगाए , पढ़े सतेन्द्र शर्मा की कविता

कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे क्षेत्रिय विधायक शक्ति लाल शाह ने दीप प्रज्वलित करके और मां शारदा की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने समाज में शिक्षकों के अहम योगदान को नमन किया और सभी शिक्षकों का उत्साह वर्धन भी किया ।
जबकि शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 80 शिक्षकों को सम्मानित भी किया ।वहीं विधायक शक्ति लाल ने देश के पूर्व राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में देश को दिए योगदान और उनके जीवन पर प्रकाश डाला जिस कारण हम आज उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे हैं। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था।वहीं इस अवसर पर आज भिलंगना विकास खंड से कई शिक्षक सेवानिवृत्त भी हुए और उन्हें सम्मानित भी किया गया।

संवाद365,बलवंत रावत

यह भी पढ़ें-पाबौ में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों को किया गया सम्मानित, स्वास्थ्य मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत रहे मौजूद

65848

You may also like