पाबौ में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों को किया गया सम्मानित, स्वास्थ्य मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत रहे मौजूद

September 5, 2021 | samvaad365

विकासखंड पाबौ के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पाबौ में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया ।जिनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले 30 शिक्षकों को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया गया। धन सिंह रावत ने कहा कि ये शिक्षक गण ही है जो समाज की नींव तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका तय करते हैं उन्होंने कहा कि बच्चों को समाज में किस तरह से रहना है वह किस तरह से वे समाज के विकास में सहायक हो सकते हैं इन सभी में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में ऐसी कुछ शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो पिछले लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे है उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में भी ये शिक्षक इसी तरह से उत्कृष्ट काम करते हुए समाज के विकास व प्रदेश सहित देश के विकास में अपनी भागीदारी इसी तरह सुनिश्चित करते रहेंगे। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सम्मानित शिक्षिका आराधना ने कहा कि वे इस सम्मान से बहुत अच्छा महसूस कर रही है उन्हें कहा कि यह सम्मान उनका नहीं बल्कि सभी गुरुजनों का है जिन्होंने उन्हें ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सम्मान मिलने के उपरांत वे ओर बेहतर ढंग से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में अपना योगदान देगी।

संवाद365,डेस्क

65840

You may also like