भारत सरकार की ओर से दून में हुआ दिव्यांग शिविर का आयोजन

February 5, 2019 | samvaad365

मंगलवार को भारत सरकार की ओर से राजधानी देहरादून के नगर निगम परिसर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे दिव्यांगो की जाँच के लिए आज देहरादून के साथ साथ कुछ चिकित्सक दिल्ली से भी यँहा पहुंचे जिन्होंने दिव्यांगों की जाँच कर उन्हें प्रमाण पात्र देने का काम किया।

वंही सहायक समाज कल्याण के द्वारा बताया गया आज ये शिविर भारत सरकार की मदद से लगाया गया है इसमे जिन दिव्यांगों को कृतिम अंग लगने है , व्हील चेयर देनी है आँख का चश्मा देना है उन सब की स्क्रीनिंग और नाप लेने का काम किया जा रहा है उसके बाद उनको वितरित किया जायेगा ये शिविर दो दिनों तक नगर निगम परिसर में चलेगा।

यह खबर भी पढ़ें-शहीद पायलट सिद्धार्थ नेगी के परिजनों से मिलने पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

यह खबर भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव की तैयारी, संकल्प रथ के साथ बीजेपी ने गिनाई उपलब्धियां

देहरादून/काजल

31882

You may also like