लोकसभा चुनाव की तैयारी, संकल्प रथ के साथ बीजेपी ने गिनाई उपलब्धियां

February 5, 2019 | samvaad365

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक पाटिर्यों के बीच जुबानी जंग भी तेज होनी शुरू हो गई है । एक और जहां बीजेपी अपने संकल्प रथ के जरिए केन्द्र की मोदी सरकार की उपलिब्धयों को गिनाने जा रही है तो वहीं बीजेपी की इस संकल्प रथ यात्रा पर कांग्रेस ने जुबानी हमला तेज कर दिया है ।

दरअसल लोकसभा चुनाव में 2014 का करिश्मा दोहराने की फिराक में बैठी बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है । इसी को देखते हुए अब भाजपा  संकल्प रथ लाने जा रही है । बीजेपी प्रवक्ता विरेन्द्रर बिष्ट ने बताया कि केन्द्र से पांच संकल्प रथ बहुत जल्द आने वाले हैं जो कि सभी पांचों लोकसभा श्रेत्रों में जांएगी और राज्य व केन्द्र सरकार की उपलब्यिं को जनता के बीच बताएंगे । साथ ही इन सभी संकल्प रथों में केन्द्र सरकार की इकल्याणकारी योजनाओं की प्रर्दशनी भी लगाई जाएगी ।

वहीं दूसरी और बीजेपी द्वारा लाए जा रहे संकल्प रथ पर कांग्रेस पार्टी ने हमला बोला है । कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी जो संकल्प रथ लाने जा रही है वो किसलिए । उनहोने कहा कि आज ना तो किसानों का कर्ज माफ हुआ , ना ही बेरोजगारों को रोजगार मिला , ना ही काला धन वापस आया तो बीजेपी ये बताए कि वो संकल्प रथ किस बात के लिए ला रहे हैं। भले ही बीजेपी प्रदेश में संकल्प रथ के जरिए केन्द्र की योजनाओं को गिनाने का काम करने जा रही हो लेकिन विपक्ष ने भी सरकार को घेरने का काम शुरू कर दिया है ।अब देखना होगा कि लोकसभा चुनाव जैसे जैसै नजदीक आता है वैसे वैसे राजनीतिक पाटिर्यों के बीच जुबानी जंग कहां तक पहुंचती है।

यह खबर भी पढ़ें-नम आंखों से दी सैनिक रोहित को अंतिम विदाई

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी का आयोजन

देहरादून/काजल

31872

You may also like