अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में सेफ हास्पीटल इन्वायरमेंट व महिला सशक्तीकरण विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

January 16, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में सेफ हास्पीटल इन्वायरमेंट व महिला सशक्तीकरण विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली पुलिस की पूर्व स्पेशल कमिश्नर विमला मेहरा ने कहा कि आज महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हुई हैं,

जिसका असर सामाजिक बदलाव के तौर पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पुरूष समाज को महिलाओं की समस्याओं को समझने और उनके प्रति सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी घर के इतर अपना दायरा बढ़ाने को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपने कुशल व्यवहार से मरीज को प्रभावित कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल में सेवाकाल के दौरान के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर प्रोफेसर बीना रवि ने उन्हें संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.ब्रह्मप्रकाश,डा.मनीषा नैथानी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रोफेसर ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो.मनोज गुप्ता, प्रो.लतिका मोहन, डा.पीके पांडा, डा.अनुभा अग्रवाल,सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसबी पांडेय आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले में लगे राजनीतिक पंडाल

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले में प्राधिकरण गजट नोटिफिकेशन सरयू नदी के हवाले किया गया

ऋषिकेश/हेमवती नंदन भट्ट (हेमू)

30160

You may also like