दिल्ली में होगा उत्तराखंडी सांस्कृतिक बसग्याल थोलू मेलु का आयोजन

July 12, 2019 | samvaad365

देवभूमि संस्कृति धार्मिक समिति व साहित्य कला परिषद दिल्ली सरकार की और से उत्तराखण्ड की संस्कृति के संरक्षण संवर्धन को लेकर देश की राजधानी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर बद्रीनाथ मन्दिर प्रांगण में बसग्याल थौलु मेलु का आयोजन 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे से किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी दिल्ली के उपमुख्यमन्त्री व विनोद नगर से विधायक मनीष सिसोदिया रहेंगे।

यह जानकारी देव भूमि संस्कृति धार्मिक समिति के मुख्य संस्थापक व समाजसेवी देवेन्द्र सजवाण ने दी। देवेन्द्र सजवाण ने बताया की समिति पूर्व में भी उत्तराखण्ड की संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए दिल्ली में कई आयोजन कर चुकी है।

साथ ही उत्तराखण्ड समाज के द्वारा समिति दिल्ली में ही रामलीला का आयोजन भी प्रत्येक वर्ष करती है।

14 जुलाई को होने वाले सांस्कृतिक बसग्याल थौलु मेलु कार्यक्रम की तैयारिया भी जोरो पर हैं।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध लोक गायिका बीना बोरा, चैता की चैतवाली प्रसिद्ध गीत के गायक अमित सागर, कमली बांन्द व कौसला भग्यानी जैसे गीतों के गायक धनराज सौर्य, बौ सुरेला गीत के गायक सौरव मैठाणी, प्रदीप पंचोला अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे व मंच का संचालन उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध मंच उद्घोषक सुनील सजवाण करेगें।

समिति के संरक्षक बी एन शर्मा, चेयर मेन बी एन डोंडियाल, मुख्य संस्थापक विरेन्द्र सजवाण, अध्यक्ष रामकृष्ण जोशी, वरिष्ट उपाध्यक्ष भगवती चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष बीना भण्डारी, महासचिव मोहन लाल लसिवाल, सांस्कृतिक सचिव राजकुमार कविदवाल, कोषाध्यक्ष द्वारिका खण्डुरी, उपकोषाध्यक्ष आशु नौटियाल, संगठन सचिव बलवीर,

सिहं नेगी, सचिव महेश्वरी नेगी, सचिव पुनम नेगी, सचिव दिवाकर उनियाल, सचिव माया खरक वाल, सचिव प्रचार दीपक भट्ट आदि लोग 14 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी मे लगे है व दिल्ली मे रहने वाले सभी उत्तराखण्ड के लोगों को इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहने का निवेदन देवभुमि सांस्कृतिक धार्मिक समिति ने किया है।

यह खबर भी पढ़ें-फर्जी चिटफंड कंपनियों पर अब कसेगा शिकंजा, बनेगा सख्त कानून

यह खबर भी पढ़ें-फिर से जागी कांग्रेस की उम्मीद, इन नगर पालिकाओं में बीजेपी को दी मात

संवाद365/सुनील सजवाण

39312

You may also like