बमण गांव में पांडव नृत्य का विधिवत हुआ समापन, 9 दिनों से पांडव नृत्य को देखने पहुंचे दूर-दूर से लोग

November 25, 2021 | samvaad365

विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी क्वीली की न्याय पंचायत मणगाँव के 11 गांवों ने आज भी गढ़वाल लोक नृत्यों में सबसे खास माने जाने वाला पाँडव नृत्य को जीवंत रखा हुआ है। बीते 9 दिनों से बमण गांव में जारी पौराणिक परंपराओं पर आधारित पांडव नृत्य का विधिवत समापन हो गया है । पट्टी क्वीली के मणगाँव न्याय पंचायत के 11 गांव,हर तीसरे वर्ष बमण गांव में भव्य पांडव (पंडौं) नृत्य का आयोजन सदियों से करते चले आ रहे हैं । कड़ाके की ठंड के बावजूद रात्रि के पांडव नृत्य देखने भारी संख्या में उमड़ती भीड़,यह दर्शाने के लिए काफी है कि लोगों का इन पौराणिक परंपराओं के प्रति कितनी बड़ी आस्था है । बहू-बेटियां इस परंपरागत पौराणिक पांडव नृत्य को सुनने और देखने यहां अपने मायके पहुंचती हैं,इस धार्मिक आयोजन में आकर तथा माता कुंती का आशीर्वाद लेकर हर कोई अपने को धन्य समझता है । वहीं आयोजन समिति के पदाधिकारी वीर सिंह रावत ने इस पौराणिक परंपरा के आयोजन में सभी का बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए आभार जताया उन्होनें आने वाली पीढ़ी के लिए पौराणिक परंपराओं को जिंदा रखना सबका दायित्व बताया ।

संवाद365,डेस्क

69420

You may also like