पंचतत्व में विलीन हुए पंत… लोगों का उमड़ा जनसैलाब

June 8, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के दिवंगत संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रकाश पंत पंचतत्व में विलीन हो गए. प्रकाश पंत का निधन अमेरिका में हुआ था. जिसके बाद शनिवार सुबह विशेषा विमान से उनका पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा. सबसे पहले एयरपोर्ट के पास एसडीआरएफ भवन में प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा गया. जौलीग्रांट के पास एसडीआरएफ के भवन में भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. खुद प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी इस दौरान यहां पर मौजूद रहे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाद पंत का पार्थिव शरीर नैनी सैनी हवाई पट्टी पहुंचा. जहां से वाहन से देव सिंह मैदान लाया गया.

यह खबर भी पढ़ें-कमाल है साहब… कच्ची शराब का कारोबार तो कुटीर उद्योग बन रहा है..!

प्रकाश पंत के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम देव सिंह मैदान में भी उमड़ पड़ा इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रकाश पंत के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए. और श्रद्धांजलि दी.

देव सिंह मैदान से पंत का पार्थिव शरीर खड़कोट में उनके आवास पर ले जाया गया. आवास के बाद प्रकाश पंत हमेशा के लिए अपनी अनंत यात्रा पर निकल पड़े. रामेश्वर घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ प्रकाश पंत का अंतिम संस्कार किया गया. वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद से ही प्रदेश में शोक की लहर है. पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय का बाजार शनिवार को बंद रहा. निजी शिक्षण संस्थाओं में भी इस दिन अवकाश रहा. हर कोई प्रकाश पंत के निधन पर स्तब्ध है और कह रहा है कि अनंत यात्रा पर निकले पंत की कमी शायद ही पूरी हो.

संवाद 365/नीरज कुमार

यह खबर भी पढ़ें-गजब हो गया… रूद्रप्रयाग तो पौड़ी हो गया…!

38225

You may also like