गजब हो गया… रूद्रप्रयाग तो पौड़ी हो गया…!

June 8, 2019 | samvaad365

इन दिनों केदारनाथ यात्रा अपने चरम पर है. देश विदेश के हजारों तीर्थ यात्री और पर्यटन यहा पहुंच रहे लेकिन सरकारी तंत्र की छोटी-छोटी लापरवाहियां यात्रियों को गुमराह कर रही हैं. जनपद रूद्रप्रयाग के केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगस्त्यमुनी बाजार में पुलिस के बैरियर पर ही पौड़ी गढवाल लिखा हुआ है. अब यात्री ऐसे में गुमराह न हो तो और क्या? अगस्त्यमुनि और पौड़ी की दूरी करीब 90 किमी है. जबकि पौड़ी अलग जिला भी है ऐसे में पौडी पुलिस का बेरियर अगस्त्यमुनि में लगाया जाना हमारी समझ से तो परे है लेकिन यह लापरवाही जरूर तीर्थ यात्री को असमजस्य में डाल रही है.

यह खबर भी पढ़ें-18 मिनट में 32 किलोमीटर दूर पहुंचाया ब्लड सैंपल.. पहाड़ में कुछ यूं हुआ कमाल

पिछले दिनों गौरीकुण्ड में भी साइन बोर्डो पर केदारनाथ की गलत दूरियां दर्शाई गई थी जिसको लेकर मीडिया ने सवाल उठाये थे तब जिलाधिकारी ने मीडिया को ही फीता लेकर दूरी नापने जैसा बेतुके बोल कह डाले थे. लेकिन इस मामले पुलिस के आला अधिकारी क्या रूख अख्तियार करते हैं यह भविष्य के गर्भ में है.

रूद्रप्रयाग/ कुलदीप राणा

यह खबर भी पढ़ें-इन जांबाजों को सलाम… देश को मिले 382 सैन्य अफसर

38205

You may also like