पौड़ी- ओपीडी कक्ष छीने जाने के बाद डॉक्टर ने अस्पताल के बाहर ही लगा दी ओपीडी

December 26, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के गृह क्षेत्र में राजकीय उपजिला अस्पताल श्रीनगर में ओपेडी कक्ष छीने जाने के बाद डॉक्टर ने अस्पताल के बाहर ही ओपेडी लगा दी। और अस्पताल के बाहर बेंच पर बैठकर ही मरीजों की जॉच शुरू कर दी। दरअसल पूरा मामला स्वास्थय मंत्री डॉ ध सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र का है। यहॉ उप जिला संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर के इमरजेंसी मेडिसन के चिकित्सक डॉ अंकित गैरोला को ओपेडी छोड़ आकासिमक विभाग यानि एमरजेंसी में ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया.

लेकिन डॉ गैरोला ने आकासिमक विभाग में तैनाती लेने के बजाय अस्पताल परिसर के बाहर बैंच पर ही ओपीडी शुरू कर दी। और यहीं पर मरीजों की जॉच करने लगे। डॉ अंकित गैरोला का कहना है कि वें बीते 1 साल से यहॉ ओपीडी कर रहा हैं अचानक से उन्हें बिना किसी कारण ओपीडी कक्ष खाली कर एमरजेंसी में तैनाती के आदेश दिये जाते हैं। डॉ गैरोला ने मानसिक उत्पीडन का आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे जानबूझकर ओपीडी छीनी जा रही है। जिस कारण उन्हें बाहर ही मजबूरन ओपेडी शुरू करनी पड़ी और अब वें बाहर इसी तरह मरीजों की जॉच करेंगे। वहीं पूरे मामले पर मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि अस्पताल में ओपीडी कक्ष की कमी है। नये ईएनटी विशेषज्ञ ने अस्पताल में तैनाती ली है ऐसे में उन्हें कक्ष देना पडा। डॉ अंकित गैरोला पहले एमरजेंसी में तैनात थे लिहाजा उन्हें दुबारा एमरजेंसी में ही तैनाती के निर्देश जारी किये गये थे। वहीं चिकित्सक द्वारा अस्पताल के बाहर ओपीडी लगाये जाने को अस्पताल प्रशासन नियम विरूद्व बता रहा है.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

ये भी पढ़ें :   कांग्रेस नेत्री ने लैंसडाउन के विकास ना होने पर विधायक दलीप रावत और उनकी सरकार पर उठाए सवाल

84353

You may also like