पौड़ी: जल स्रोत बचाने के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन… तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

January 22, 2020 | samvaad365

पौड़ी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र पट्टी मल्ला बदलपुर के बन्दून गांव के लोगो ने अपने एकमात्र जल स्रोत को बचाने के लिए सतपुली में रैली निकाली व तहसील परिसर में नारेबाजी कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, आपको बता दें कि बन्दून गांव की 800 जनसंख्या है जिनका एक ही जल स्रोत है इस जल स्रोत के ऊपर से सड़क निर्माण हो रहा है जिससे जल स्रोत के खत्म होने की संभावना है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क जाए लेनिक जल स्रोत के नीचे से जाए. इस रैली को ब्लॉक प्रमुख ज़हरीखाल दीपक भंडारी ने भी समर्थन दिया.  उन्होंने कहा कि सड़क को जबरदस्ती इस लिये श्रोत के ऊपर से ले जाया जा रहा कि यहाँ पर एक भाजपा विधायक ने रिसोर्ट बनाने के लिए भूमि ली है भाजपा विधायक के दबाव के कारण जबरदस्ती स्रोत को दबाने की कोशिश की जा रही है.

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/भगवान सिंह

45867

You may also like