पौड़ी- डीएम ने ली राज्य सेक्टर की समीक्षा बैठक,कम धनराशि खर्च करने पर विभागों को फटकार

February 24, 2022 | samvaad365

राज्य सेक्टर की समीक्षा बैठक में डीएम ने कम धनराशि कम खर्च करने वाले विभागों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने कम धनराशि खर्च करने पर 10 विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है.

डीएम ने जल्द ही कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश अधिकारियों को दिए। विकास भवन में आयोजित बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने राज्य सेक्टर की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सामने आया कि वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला विकास अधिकारी विभाग, पेयजल निगम, राजकीय सिंचाई, उद्यान, निजी लघु सिंचाई, अनूसूचित जाति कल्याण, समाज कल्याण, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग ने कम धनराशि खर्च की है. जिस पर डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बची हुई धनराशि को जल्द ही विकास कार्यों में खर्च करने और अधूरे विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे। निर्माण कार्यों में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

(संवाद365,भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें- पौड़ी- सात दिवसीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ, पहले दिन पहुंचे पदमश्री कल्याण सिंह रावत

72709

You may also like