रामनगर- 28 मार्च से 18 अप्रैल तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बोर्ड की तैयारियां पूरी

February 24, 2022 | samvaad365

रामनगर- 28 मार्च से 18 अप्रैल तक होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारियों में जुटा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड, सचिव ने कहा हम तैयार हैं परीक्षा करवाने के लिए.

बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। वही 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के प्रक्टिकक कल 22 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगे। इस विषय में जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि इस बार 10वीं व 12वीं में कुल 243229 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
वही अगर हाईस्कूल की बात करें तो हाई स्कूल में संस्थागत 127414 परीक्षार्थी व व्यक्तिगत 2371 परीक्षार्थी कुल 129785 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

वहीं 12वी में संस्थागत 110204, व्यक्तिगत 2966 परीक्षार्थी कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 191 संवेदनशील व अति संवेदनशील 18 परीक्षा केंद्र है। सचिव नीता तिवारी ने बताया कि हमारी परीक्षा करवाने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है और सभी तैयारियां लगभग अंतिम छोर पर है। हम परीक्षा करवाने के लिए तैयार हैं.

(संवाद365,अमित बेलवाल)

यह भी पढ़ें- पौड़ी- डीएम ने ली राज्य सेक्टर की समीक्षा बैठक,कम धनराशि खर्च करने पर विभागों को फटकार

72712

You may also like