पौड़ी: झंगरबौ ग्राम सभा में कारगिल युद्ध में शहीद जवान दलवीर सिंह राणा स्मृति द्वार का हुआ लोकार्पण

April 11, 2021 | samvaad365

पौड़ी जिले के चौबटाखाल विधान सभा के अंतर्गत झंगरबौ ग्राम सभा में शहीद दलवीर सिंह राणा स्मृति द्वार का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयश महाराज ने अपनी धर्मपत्नी मोहिना कुमारी के साथ किया.

आपको बता दें की शहीद दलवीर सिंह प्रथम नागा रेजीमेंट में हवलदार थे वर्ष 1998 में कारगिल युद्ध के दौरान जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. उनकी इस शहादत के लिए उनको भारत सरकार द्वारा सेना मैडल से नवाजा गया, दलवीर सिंह राणा की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा शहीद द्वार बनाया गया.

इस मौके पर उपस्थित शहीद के परिजनों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुयश महाराज ने कहा कि शहीदों का बलिदान अतुलनीय है, मोहिना सिह ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के वीर जवानों के त्याग को सम्पूर्ण देश नमन करता है, कार्यक्रम की शुरुवात स्कूली बच्चों द्वारा एक देश भक्ति गीत से की,साथ ही महिला मंगल दल ने भी शहीद की स्मृति में अपनी शानदार प्रस्तुति दी,शहीद के पुत्र ने गांव के विद्यालय और सड़क का नाम भी शहीद के नाम पर किये जाने की बात रखी,इस अवसर पर देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले में शहीद दलवीर सिंह राणा की पत्नी बिंदी देवी, पर्यटन मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा देवी पाबों के ज्येष्ठ उप प्रमुख मुकेश कंडारी, ग्राम प्रधान झंगरबौ रूबी देवी, लक्ष्मण सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद थीं.

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-  टिहरी: मंत्री यतीश्वरानंद ने कलक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2020-21 में सम्पन्न विकास कार्यों की समीक्षा की

60264

You may also like