पौड़ी: एक घंटे की बारिश से बह गई सड़क, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

July 6, 2020 | samvaad365

पौड़ी: पौड़ी में एक घण्टे की बारिश से काफी नुकसान हो गया। बारिश से सड़क बह गई, ग्रामीणों की माने तो सड़क बहने के लिए पूरी तरह प्रशासन जिम्मेदार है। कोटद्वार को आपदा से बचाने के लिए सरकार ने नदियों में चैनलाइज कराया। जिससे नदिया अपना रौद्र रूप ना दिखा सके। मानकों के अनुरूप हुए रिवर चैनलाइज अब लोगो के लिए मौत का सबब बन रही है। जिस पर प्रशासन ने पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है। ग्वालगढ़ स्रोत में रिवर चैनलाइज का कार्य कराया गया था। पट्टाधारक ने रिवर चैनलाइज के नाम पर ग्वालगढ़ स्रोत के पुस्तों और सड़क की नींव तक खोद डाली थी। जिसमे आज एक घण्टे की बारिश में ग्वालगढ़ स्रोत के पुस्ते और सड़क बह गई। जिससे काश्तकारों को भी नुकसान पहुंचा है।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: बृजघाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब… बेबस नजर आई पुलिस

संवाद365/भगवान रावत

51526

You may also like