पिथौरागढ़ – दहेज उत्पीड़न से जूज रही एक महिला ने की आत्महत्या

April 11, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ के बोरा गांव निवासी सपना की 6 मार्च को दिल्ली में मौत हो गई थी। ऐसे में सपना के परिजनों ने उसके पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सपना के हत्या की आशंका जताई है। जिसे लेकर सपना के परिजनों ने पिथौरागढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और सपना को न्याय देने की मांग की।

पिथौरागढ़ के बोरा गांव निवासी सपना अपने पति के साथ दिल्ली में आइटीबीपी के सरकारी क्वार्टर में रहती थी। सपना के परिजनों ने बताया कि सपना के साथ उसका पति अक्सर दहेज को लेकर मारपीट करता रहता था। सपना की मां का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से सपना की शादी के वक्त हर चीज दहेज में दी थी लेकिन उसके बावजूद भी सपना का पति उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करता रहता था। सपना के परिजन सपना की मौत को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है उन्होंने उसके पति दिगंबर पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रशासन और आइटीबीपी से मामले की जांच करते हुए सपना को न्याय देने की मांग की है। सपना के परिजनों का कहना है कि मौत के एक हफ्ते बाद भी सपना का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है जो अपने आप में एक बड़ा सवाल पैदा करता है ऐसे में मामले की जांच होना जरूरी है ताकि हत्यारे को सजा मिल सके।

संवाद365 ,मनोज चंद्र

यह भी पढ़ेंकांग्रेस कार्यकत्ताओं ने सचिवालय के बाहर दिया धरना प्रदर्शन

74229

You may also like