पिथौरागढ़: सभासदों ने डीएम कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन, किराए पर दिए गए भवनों में अवैध निर्माण का किया विरोध

July 19, 2022 | samvaad365

नगर पालिका पिथौरागढ़ द्वारा किराए पर दिए गए भवनों में किराएदार द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराए जाने का विरोध तेज हो गया है। इस मामले को लेकर पिथौरागढ़ नगर पालिका के सभासदों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और जिलाधिकारी से निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की। सभासदों का कहना है कि शहर के देव सिंह मैदान के पास स्थित बिल्डिंग के साथ ही जंजाली मार्केट में पालिका के भवन पर किराएदार द्वारा निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं जो कि नियमों के विपरीत है। सभासदों का कहना है कि वे इस मामले को लेकर पहले भी जिलाधिकारी को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज उन्होंने धरना दिया है। सभासदों चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस मामले में कार्यवाही नहीं की गई और निर्माण कार्य नहीं रुकवाया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

संवाद 365, मनोज चंद

यह भी पढ़ें- बीजेपी जिला कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन, मंडल और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर हुई चर्चा

78656

You may also like