केदारनाथ धाम पहुँचे पीएम मोदी, सफेद पोशाक और पहाड़ी टोपी पहन खास अंदाज में दिखे

October 21, 2022 | samvaad365

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठवीं बार बाबा केदार के द्वार पहुंचे हैं। उनके आगमन पर तीर्थपुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद एसपीजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर पहुंचे। बाबा केदार को नमन कर उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान सफेद पोशाक, लाल पहाड़ी टोपी और कमर पर साफा बांधे पीएम मोदी का अंदाज भी खास रहा।

PM Modi in Kedarnath
PM Modi in Kedarnath

पीएम मोदी जब भी केदारनाथ धाम आते हैं तो उनका परिधान खास ही हाेता है। वहीं उनका खास अंदाज भी लोगों को खूब भाता है। जानकारों की मानें तो पीएम मोदी ने जो पोशाक पहनी है उसे हिमाचल और जौनसार का खास परिधान चोला डोरा करते हैं। बताया जा रहा है कि ये पोशाक उन्हें हिमाचल की एक महिला ने तोहफे में दी थी।

PM Modi in Kedarnath
PM Modi in Kedarnath

इस पर हाथ से कारीगरी की गई है। पीएम मोदी ने महिला से वादा भी किया था कि जब वे किसी ठंडी जगह पर जाएंगे तो जरूर ये ड्रैस पहनेंगे। इससे पहले भी तीन बार पीएम मोदी जब केदारनाथ आए थे उनका पहनावा काफी चर्चा में  रहा था।

साल 2019 में जब पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे थे तब भी पीएम का पहनावा आकर्षण का केंद्र रहा था। वे हिमाचली टोपी, लद्दाखी गौंछा पहने थे, कमर पर लाल साफा बांधे थे और हाथ में छड़ी लिए थे। प्रधानमंत्री इससे पूर्व भी तीन बार जब केदारनाथ पहुंचे थे, तो उनकी वेशभूषा अलग थी।

PM Modi in Uttarakhand
PM Modi in Uttarakhand

जानकारों की मानें तो 2019 में जब पहुंचे थे तो बुद्ध पूर्णिमा होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोशाक का भी विशेष ख्याल रखा है। उनकी पोशाक उत्तराखंड के जौनसार बावर के विशेषज्ञ दर्जी रण सिंह ने तैयार की थी।

जौनसार बावर के इस पारंपरिक परिधान को चोड़ा कहा जाता है। पीएम को इस पोशाक में देखकर धाम में हर कोई हैरान था। इससे पहले पीएम जब 2017 में केदारनाथ आए थे तो उन्होंने ओवरकोट पहना था।

उनके ओवरकोट की कीमत जानकार सब हैरान रह गए थे। उस दौरान सामने आया था कि पीएम मोदी के ओवर कोट की कीमत 1200 डॉलर थी। यानी भारतीय मुद्रा में तकरीबन 80 से 84 हजार रुपए।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : अब आंगनबाड़ी बहनों के मोबाइल लिंक होने से मानदेय आने की मिलेगी जानकारी – रेखा आर्या

 

82354

You may also like