उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूट हो रही है पीएम मोदी की बायोपिक

March 11, 2019 | samvaad365

अमूमन शीतकाल के सन्नाटे में पसरी हर्षिल घाटी अचानक फ़िल्म  जगत के कलाकरों और क्रू मेंबर्स से गुलजार हो रखी है. और  हो भी क्यों नहीं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी पर आधारित फिल्म की शूटिंग जो चल रही है. जैसे ही आसमान से बर्फ के फाहे गिरने शुरू हुए निर्देशक ओमंग कुमार खुशी से झूम उठे. दरअसल ओमंग कुमार चाहते थे कि बायोपिक के कुछ सीन बर्फबारी में शूट किए जाएं, लेकिन मार्च होने के कारण इसकी उम्मीद कम ही दिखाई दे रही थी. पर शुक्रवार शाम बर्फबारी होने से ओमंग की यह चाह सच होती नजर आ रही है. उत्तरकाशी में दस मार्च तक फिल्म की शूटिंग होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट बुधवार को उत्तरकाशी पहुंच गई थी. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमालय में तपस्या करने का सीन फिल्माया गया. ये वही हर्षिल घाटी है जहाँ मंदाकिनी के झरने में फिल्म राम तेरी गंगा मैली की शूटिंग हुई थी. जिसके बाद से इस झरने को मंदाकिनी झरने के नाम से जाना जाता है. हर्षिल से लगे धराली में कश्मीर का लाल चौक बनाया गया है यही पर फ़िल्म की मोदी द्वारा तिरंगा लहराने की शूटिंग होनी है . फ़िल्म उधोग से जुड़े लोगों का इस घाटी की ओर रुख 80 के दशक के बाद अब हुवा है इस बात को लेकर इस्थानीय लोगो सहित डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशसन में खासा उत्साह देखा गया।

फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय और उनके पिता सुरेश ओबेराय जो हर्षिल में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरे हैं. जब विवेक ओबेराय को यह पता चला कि फिल्म राम तेरी गंगा मैली की शूटिंग इस डाकघर में हुई है तो विवेक ने यहां काफी फोटो खिंचवाए.

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विवेक ओबराय एवं उनके पिता सुरेश ओबराय बीते दो दिनों से ह‌र्षिल तथा धराली की हंसीन वादियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की शूटिंग में व्यस्त है।

धराली और हर्षिल में प्रधानमंत्री मोदी संन्यास जीवन के द़ृश्यों का फिल्मांकन किया जा रहा है.

जब विवेक हुए चोटिल

आज शनिवार को कल्पकेदार मंदिर में शू‌टिंग के दौरान एक्टर विवेक ऑबराय चोटिल हो गए. चोटिल होने पर कुछ देर के लिए शूटिंग बीच में ही रोकना पड़ा. हर्षिल से पहुंचे चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। इसके बाद फिल्म के अन्य दृश्यों का फिल्मांकन किया गया.

ब्यूरो रिपोर्ट

33228

You may also like