चकराता में पुलिस ने पकड़े दो शातिर ठग, लंबे समय से कर रहे थे नकली नोटों से ठगी

March 7, 2022 | samvaad365

चकराता में बीते दिन पुलिस को ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने 2000 के नकली नोटों से खरीदारी कर बड़ी ठगी करने वाले एक महिला और पूरूष को रंगो हाथों पकड़ा है । महिला का नाम प्रेमलता है जो अलीगढ़ की रहने वाली है वहीं पूरूष जिसका नाम बहार अहमद है वो दिल्ली का रहने वाला है । दोनों ठगों ने पूलिस की पूछताछ में बताया कि दोनों आपस में दोस्त हैं । इन दोनों ठगों के पासे से कई सारें 2000 के नोटों की गड्डी पकड़ी गई है ।

इनके द्वारा कुछ महीने पहले भी नकली नोटों को दुकानदारों मॉल आदि में चलाया गया है। हालांकि इस बार उनका ये कारनामा रंगे हाथों पकड़ा गया जब वे कई दुकानों पर 2000 रूपये के नोट देकर समान खरीद रहे थे और एक दुकानदार को शक होने पर जब व्यापार मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप में मेसेज डाला गया तो इन्हें रंगो हाथों पकड़ा गया है । ठगों के पास लगभग एक लाख के आसपास 2000 के नकली व असली नोट मिले हैं । वहीं उन्होनें बताया कि वे इन नकली नोटों को दिल्ली से लाकर चलाते हैं । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

संवाद365,डेस्क

73068

You may also like